loader

Blog

HYDROCEPHALUS

HYDROCEPHALUS

  • BY Dr. Rajeev's Clinic
  • 10-Jan-2022

HYDROCEPHALUS

आज के समय में  HYDROCEPHALUS की समस्या बहुत सारे बच्चों में देखी जा रही  है  जो बच्चो के विकास में बाधा ला रही है|इसके लिय ये जानना जरुरी है की   HYDROCEPHALUS है क्या और हमारे बच्चे किस तरह से इससे ग्रसित हो रहे है|

 HYDROCEPHALUS उस स्तिथि को कहते है जब बच्चो के मस्तिस्क में पानी जम जाता है जिसके कारण बच्चों का सर बड़ा हो जाता है|यह बच्चों में जन्मजात या जन्म के समय मौजूद हो सकता है|इसके अलावा यह किसी भी उम्र में हो सकता है |

Uploaded Image

कारण :

बचपन में बच्चो के सर की हड्डियाँ आपस में पूरी तरह जूरी नहीं होती है |ऐसे में जब जरुरत से ज्यादा तरल पदार्थ बनने के कारण यह पदार्थ दिमाग के दायें-बाएं हिस्से में जमा हो जातें है जिसके कारण सर का आकार बढ़ने लगता है|

इसके अलावा गर्भ का सही तरीके से न बढ़ना ,लगातार गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना ,गर्भावस्था का समए धुम्रपान और शराब पीना ,माताओं में फोलिक एसिड की कमी होना |

लक्षण

  1. बच्चा का सर का अधिक बार होना |
  2. सर जा तेज़ी से आकर में बढ़ना |
  3. बार –बार उलटी होना |
  4. चिढचिढ़ापन होना |
  5. सामान्य विकास में देरी होना |

बचाव

गर्भावस्था के समए अपनी लगातार जाँच करवाएं |गर्भावस्था में फोलिक एसिड पर्याप्त मात्रा में लें |

तनाव से बचें |

होम्योपैथिक उपचार

होम्योपैथिक में बीमारी का नहीं लक्षण ला इलाज़ होता है|इसमें चिकित्सक द्वारा पूरी तरह लक्षणों को प्राप्त करने के बाद ही दावा दी जाती है जिससे बीमारी कमो पूरी तरह ठीक किया जा सकें |